पहाड़ों पर 'बर्फीला अटैक', हिमाचल-उत्तराखंड में पारा शून्य से नीचे


हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के पहाड़ों पर नॉन स्टॉप बर्फबारी हो रही है. पहाड़ों में पारा शून्य तक पहुंच गया है. ताजा बर्फबारी से लोगों के लिए मुश्किल बढ़ गई है. उत्तराखंड के चारों धाम जबरदस्त बर्फबारी से प्रभावित हैं. केदारधाम में तो माइनस 13 डिग्री वाली ठंड पड़ रही है. इस कारण यहां पुनर्निमाण का काम नहीं हो पा रहा है. गंगोत्री नेशनल हाईवे बंद हो गया.

हिमाचल के चंबा जिले की मशहूर पर्यटक नगरी डलहौजी में शनिवार रात से रविवार तक रिकॉर्ड बर्फबारी हुई. इससे जगह-जगह पर्यटक फंस गए. पर्यटकों को गाड़ी छोड़कर पैदल चलना पड़ रहा है. कई इलाकों में तो दो से तीन फीट तक बर्फ जमी है. नल से आने वाला पानी जम रहा है. मनाली में शनिवार रात को बर्फबारी के बाद पूरे दिन मौसम साफ रहा, लेकिन शाम होते होते फिर बर्फबारी शुरू हो गई. इस बर्फबारी ने पर्यटकों के चेहरे खिला दिए हैं, लेकिन स्थानीय लोग परेशान है. बिजली की कटौती हो रही है. सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. तापमान माइनस 4 डिग्री तक आ गया है. मनाली के ऊपरी इलाकों को जोड़ने वाली सड़कों पर आवाजादी बंद करनी पड़ी. सैलानियों को घंटों जाम में फंसना पड़ा.