दो महिलाओं की एंट्री के बाद सबरीमाला का शुद्धिकरण

सबरीमाला मंदिर में आज सदियों पुरानी परंपरा टूट गई. करीब 40 साल की दो महिलाओं ने आज सुबह भगवान अयप्पा के दर्शन किए. महिलाओं के दर्शन करने के बाद मंदिर के आसपास तनाव की स्थिती बनी हुई है. सबरीमाला मंदिर को 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया था. हालांकि, शुद्धिकरण के बाद मंदिर के पट खोल दिए गए हैं. सादी वर्दी में आईं दोनों महिलाओं के साथ प्रवेश के समय पुलिस भी थी. इन्होंने आधी रात में ही पहाड़ी की चढ़ाई की. सुबह पौने चार बजे इन दोनों महिलाओं ने मंदिर की सीढ़ियां चढ़नी शुरू की, दर्शन किए और चुपचाप सबरीमाला से निकल गईं.
बता दें कि बिन्दू और कनकदुर्गा नाम की दो महिलाओं ने भगवान अयप्पा के दर्शन किए. ये महिलाएं उसी आयु वर्ग की हैं, जिस पर अब तक प्रतिबंध लगा हुआ था. हालांकि, सर्वोच्च न्यायालय ने 10-50 आयु वर्ग की महिलाओं के मंदिर में प्रवेश करने पर लगी रोक को हटा दिया है, लेकिन इसके बावजूद कुछ संगठनों द्वारा न्यायालय के इस फैसले का विरोध किया जा रहा है.