खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जी की आभार यात्रा कल

महिमा न्यूज़, ग्वालियर | प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर दो दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आयेंगे। ग्वालियर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर 30 दिसम्बर को शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली से ग्वालियर आयेंगे। ग्वालियर स्टेशन से कटोराताल स्थित स्व. माधवराव सिंधिया की छत्री पहुँचकर श्रृद्धा-सुमन अर्पित करेंगे। इसके पश्चात फूलबाग आकर महात्मा गाँधी और बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर तथा पड़ाव चौराहे पर स्थित लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।


मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर 30 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे रेलवे स्टेशन के प्लेट फॉर्म नं.4 पर पहुँचकर वहाँ से ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में यात्रा के रूप में निकलकर निवासियों से भेंट करेंगे तथा आभार प्रदर्शित करेंगे।
मंत्री श्री तोमर लक्ष्मणपुरा रेलवे क्रॉसिंग से गाँधी नगर, लोको, तानसेननगर, स्टेट बैंक चौराहा, हजीरा, चार शहर का नाका, किलागेट, बाबा कपूर दरगाह रोड़, घासमण्डी, बहोड़ापुर, विनयनगर, संत कृपाल सिंह मार्ग, उरवाई गेट, गोसपुरा आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों से भेंट करेंगे।


प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिहं तोमर 31 दिसम्बर को क्षेत्र में आयोजित विभिन्न स्वागत समारोहों में शामिल होंगे। श्री तोमर प्रात: 11.30 बजे अपने निजी निवास से निकलकर वार्ड क्र.-5 एकतानगर में आयोजित स्वागत समारोह में शामिल होंगे। दोपहर 12.30 बजे आनंदनगर ब्लॉक नं.1 तिकोनिया पार्क, दोपहर 1 बजे आनंदनगर, बी एवं सी गिर्राज पार्क, दोपहर 1.30 बजे वार्ड क्र.-2 शीलनगर अम्बेडकर पार्क, दोपहर 2.30 बजे वार्ड क्र.-1 सुभाषनगर पार्क तथा दोपहर 3.30 बजे जैन पत्थर कटिंग बहोड़ापुर से रामाजी का पुरा रोड़ पर आयोजित स्वागत समारोह में शामिल होंगे।