ऐतिहासिक मैच का गवाह बनेगा रायपुर का स्टेडियम... टीम इंडिया रचेगी इतिहास.. ODI क्रिकेट में पहली बार होगा ऐसा

भारतीय क्रिकेट टीम 3 मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में शनिवार (21 जनवरी) को न्यूजीलैंड (IND vs NZ) से भिड़ेगी. यह मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले वनडे में भारतीय बैटर ने शानदार बैटिंग की. ऐसे में दूसरे वनडे में भी टीम इंडिया बल्लेबाजी में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी. रायपुर वनडे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma), शुभमन गिल (Shubman Gill) और ईशान किशन (Ishan Kishan) के मैदान पर उतरते ही टीम इंडिया के नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा, जो इससे पहले कभी वनडे क्रिकेट में नहीं हुआ है.

भारतीय टीम में शामिल रोहित शर्मा, शुभमन गिल और ईशान किशन की तिकड़ी टॉम लाथम की अगुआई वाली कीवी टीम के खिलाफ दूसरे वनडे में उतरकर नया कीर्तिमान स्थापित करेगी. वनडे क्रिकेट में यह पहला मौका होगा जब किसी टीम में 3 दोहरा शतक जड़ने वाले बैटर एक साथ वनडे मैच में खेलते हुए दिखाई देंगे.
25 साल के ओपनर शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 208 रन की पारी खेली थी. इससे पहले विकेटकीपर बैटर ईशान किशन ने 10 दिसंबर को बांग्लादेश दौरे पर सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में दोहरा शतक जड़ा था वहीं रोहित शर्मा ने वनडे में अपनी पहली डबल सेंचुरी 2014 में जड़ी थी.
25 साल के ओपनर शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 208 रन की पारी खेली थी. इससे पहले विकेटकीपर बैटर ईशान किशन ने 10 दिसंबर को बांग्लादेश दौरे पर सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में दोहरा शतक जड़ा था वहीं रोहित शर्मा ने वनडे में अपनी पहली डबल सेंचुरी 2014 में जड़ी थी.