प्रधानमंत्री पद की दावेदारी को लेकर गडकरी ने तोड़ी चुप्पी

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनावो से पहले बीजेपी एक और संकट से गुजर रही है और कहा जा रहा है की रिपोर्ट में सामने आया है की गडकरी को मोदी की जगह पीएम उम्मीदवार बनाया जा सकता है| इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है की मैं ऐसा कुछ सोच नहीं रहा हूँ और यह नहीं होगा क्योकि मैं जहाँ हूँ वहां बहुत अधिक खुश हूँ, ये सब गलत बातें है|
ये बोले गडकरी- नितिन गडकरी ने कहा कि मुझे पहले गंगा का काम पूरा करना है, 13-14 देशों को जोड़ने वाले एक्सप्रेस हाईवे एक्सेस कंट्रोल के निर्माण और चार धाम के लिए सड़क बनाने पर ध्यान दे रहा हूं| मैं ये जो तमाम काम कर रहा हूं उसे लेकर काफी खुश हूं और इसी को पूरा करना चाहता हूं| वहीं पूर्वोत्तर राज्यों में चल रहे काम के बारे में बात करते हुए गडकरी ने कहा कि पिछली सरकार ने पूर्वोत्तर राज्यों की अनदेखी की है, यहां के विकास को नकारा गया, लेकिन हम लगातार पूर्वोत्तर राज्य के विकास के लिए काम कर रहे हैं|
जाहिर है की अभी तक बीजेपी केवल मोदी को उम्मीदवार मान रही थी लेकिन अचानक से गडकरी का नाम आने लगा जिसके बाद उन्हें इस मामले खुद सफाई देनी पड़ी