फारूक अब्दुल्ला बोले- 'अगर हम चुनाव जीते, तो जम्मू-कश्मीर को स्वायत्तता दिलाएंगे'

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो वो अपने राज्य को स्वायत्तता दिला देंगे. जम्मू-कश्मीर में आज से ही राष्ट्रपति शासन लागू हुआ है.
फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ''अगर अल्लाह ने चाहा और हमारी सरकार बनी, तो पहले 30 दिन के अंदर ही हम लोग जम्मू-कश्मीर में क्षेत्रीय स्वायत्तता पारित करा देंगे.' बता दें कि फारूक अब्दुल्ला बार-बार स्वायत्तता का मुद्दा उठाते रहे हैं
आपको बता दें कि नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार ने साल 2000 में राज्य विधानसभा में स्वायत्तता को लेकर एक प्रस्ताव पेश किया था. लेकिन केंद्र की तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था.
जम्मू-कश्मीर में बदलती राजनीतिक तस्वीर
जम्मू-कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी गठबंधन टूटने के बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद कोई भी दल सरकार बनाने के लिए गठबंधन करने को तैयार नहीं था. ऐसे में सूबे में राज्यपाल शासन लगाया गया था. अब जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है. राष्ट्रपति शासन लागू हो जाने के बाद राज्यपाल की सारी विधायी शक्तियां संसद के पास चली गई है. ऐसे में जम्मू-कश्मीर से जुड़े किसी भी नए कानून बनाने का अधिकार संसद के पास होगा.