IRCTC घोटाले में लालू प्रसाद को मिली अंतरिम जमानत, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई पेशी

IRCTC घोटाले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली है. उनकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेशी हुई. इसके लिए रांची के रिम्स में ही व्यवस्था की गई थी. रिम्स के पेइंग वार्ड के जिस कमरे में वे भर्ती हैं, उसी कमरे में सारी तैयारियां की गई थी. चारा घोटाले में सजा पाने के बाद कई बीमारियों से एकसाथ जूझ रहे लालू प्रसाद इनदिनों रिम्स में ही भर्ती हैं.

लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई. गौरतलब है कि पिछली सुनवाई में लालू यादव को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होना था, लेकिन खराब सेहत के चलते वे पेश नहीं हो पाये. इसके बाद कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई 20 दिसंबर तक टाल दी थी.

कोर्ट ने सीबीआई को आदेश दिया था कि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लालू यादव की पेशी और सुनवाई की समुचित व्यवस्था करे. बता दें कि बीते 6 अक्टूबर को IRCTC घोटाले के दोनों मामलों में लालू परिवार को पटियाला हाउस कोर्ट से राहत मिली थी. कोर्ट ने राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और बाकी आरोपियों को अंतरिम जमानत दे दी थी. अब इस जमानत की अवधि को 19 जनवरी तक बढ़ा दी गई है.