इसरो ने लॉन्च किया GSAT-7A सैटेलाइट, वायुसेना के लिए ऐसे होगा फायदेमंद

इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) ने अपने कम्युनिकेशन सैटलाइट जीएसएलवी-एफ11/ GSAT-7A को लॉन्च कर दिया गया है. आंध्र प्रदेश स्थित श्रीहरिकोटा स्पेस स्टेशन से GSAT- 7A को सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया. इसे पृथ्वी के जियो ऑर्बिट (कक्षा) में स्थापित किया जाएगा. इस सैटेलाइट के कक्षा में स्थापित हो जाने से सबसे ज्यादा फायदा भारतीय वायुसेना को होगा.

GSAT-7A से वायुसेना के एयरबेस इंटरलिंक होंगे. इसके जरिए ड्रोन ऑपरेशंस में भी मदद मिलेगी. इस सैटेलाइट से ड्रोन आधारित ऑपरेशंस में एयरफोर्स की ग्राउंड रेंज में खासा इजाफा हो जाएगा.