सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 50 रन और बाबर आजम की बादशाहत खत्म

नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला शनिवार को फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेला जाएगा. इस मुकाबले में जब भारतीय टीम मैदान में उतरेगी तो सबकी नजर 31 वर्षीय स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के उपर टिकी रहेगी. दरअसल आज के मुकाबले में अगर यादव के बल्ले से 50 रन और निकलते हैं तो वह पाक बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) को आईसीसी टी20 रैकिंग में पीछे छोड़ते हुए नंबर वन बल्लेबाज बन जाएंगे.

आईसीसी टी20 रैकिंग में बाबर आजम मौजूदा समय में 818 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर स्थित हैं. वहीं भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 816 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं. बाबर और सूर्यकुमार के बीच फिलहाल दो रेटिंग अंक का फासला है. हाल ही में यादव ने बाबर आजम के साथी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान को टी20 रैकिंग में पीछे छोड़ा है. यादव से पहले रिजवान दुसरे स्थान पर स्थित थे, लेकिन तीसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ अर्द्धशतकीय पारी के बाद यादव दुसरे स्थान पर आ गए हैं. वहीं रिजवान एक पायदान निचे खिसकते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.