1984 के सिख-विरोधी दंगों में कांग्रेस नेताओं ने किया औरतों का बलात्कारः अमित शाह

सिख विरोधी दंगों में सज्जन कुमार को उम्रकैद की सज़ा मिलने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक बार फिर कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया, 'इस बात में किसी को संदेह नहीं है कि कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भड़काऊ नारे लगाए. क्रूरता के साथ औरतों का बलात्कार किया और आदमियों की हत्या की. हालांकि बहुत से चश्मदीदों के होने के बावजूद भी अभी तक किसी को सज़ा नहीं हुई है.

उन्होंने ट्वीट किया, '1984 के दंगे के पीड़ितों की सारी उम्मीद खत्म हो गई थी क्योंकि जो लोग इसके लिए ज़िम्मेदार थे उन्हें राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ था. दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद ये साफ हो गया है कि 1984 के दंगों के अपराधी बच नहीं पाएंगे.