अखिलेश-मायावती का कांग्रेस को झटका! शपथ समारोह में नहीं होंगे शामिल

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस के मुख्यमंत्री सोमवार को शपथ ग्रहण लेंगे. वैसे तो मंच मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण का होगा लेकिन इसके साथ ही 2019 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकजुटता का भी संदेश होगा. इस शपथ ग्रहण में विपक्षी नेताओं का संगम देखने को मिलेगा लेकिन यूपी के दो दिग्गज नेता बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा मुखिया अखिलेश यादव इसमें शामिल नहीं होंगे. इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शपथ ग्रहण में नहीं जाएंगी.

अखिलेश यादव ने साफ किया कि एकमात्र सपा विधायक उनकी तरफ से शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे. बसपा सुप्रीमो मायावती ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की बात पर चुप्पी साध रखी है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक वह शपथ ग्रहण में नहीं जा रही हैं. दरअसल यूपी के दोनों दिग्गज नेता महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस पर रणनीतिक दबाव बना रहे हैं.