राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल से कनाडा की कॉन्सुलेट जनरल सुश्री डिएड्राकेली ने की सौजन्य भेंट
- June 20 2022

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल से भारत में कनाडा की कॉन्सुलेट जनरल सुश्री डिएड्राकेली ने राजभवन में आज भेंट की।
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कॉन्सुलेट जनरल कनाडा सुश्री केली का शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल का कॉन्सुलेट जनरल सुश्री डिएड्राकेली ने द इनडिजीनस आर्ट कलेक्शन पुस्तक भेंटकर अभिनंदन किया।