कुछ दिनों मे कमलनाथ ले सकते है ये फैसले, प्रशासनिक फेदबदल तय

कमलनाथ की शपथ ग्रहण के बाद आने वाले दिनों कांग्रेस कुछ बड़े फैसले ले सकती है, सबसे बड़ा फैसला प्रदेश के किसानों का पूर्ण कर्ज माफी का है, बताया जा रहा है कि पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने इसका मसौदा भी तैयार कर लिया है और शपथ ग्रहण के 10 दिनों के भीतर किसानों का पूरा कर्ज माफ कर दिया जाएगा, इसके अलावा बेरोजगारी, कर्मचारी और महिला सुरक्षा को लेकर भी बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.
सूबे की कमान संभालने के बाद कमलनाथ सरकार की सबसे बड़ी चुनौती अपने ही वादे पूरे करने की होगी. हालांकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की मानें तो सरकार की कोशिश रहेगी कि सरकार बदली है तो बदलाव भी दिखाई दे. कांग्रेस ने बीजेपी पर सबसे ज्यादा निशाना प्रदेश में हुई गड़बड़ियों को लेकर साधा है. लिहाजा पूरी संभावना है कि कमलनाथ सरकार के कार्यभार संभालने के बाद ही जन आयोग बनाए जाने की घोषणा होगी. वहीं किसानों की कर्ज मांफी को लेकर भी सरकार कोई बड़ा ऐलान कर सकती है. हालांकि प्रदेश की आर्थिक हालातों को देखते हुए कमलनाथ सरकार इसको कोई फार्मूला के तहत लागू कर सकती है, वहीं प्रदेश के प्रशासनिक केन्द्र मंत्रालय में बड़े फेदबदल होना तय माना जा रहा है. सरकार एसपी-कलेक्टरों की जमावट अपने हिसाब से करेगी.