नेता प्रतिपक्ष की बहू निर्विरोध चुनी गयी सरपंच, चुनाव में प्रतिद्वंदी कोई खड़ा ही नहीं हुआ

भिण्ड. मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव का ऐलान हो चुका है। इस दौरान भिण्ड जिले की लहार विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत वैशपुरा में सरपंची का चुनाव निर्विरोध हुआ है। यह गांव मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह का गृहग्राम है। जहां से उनकी बहू सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुई। पंचायत की जनता ने डॉ. गोविंद सिंह के भतीजे की पत्नी को बिना चुनाव लड़े ही निर्विरोध सरपंच बना दिया है।

चुनाव में खड़ा नहीं हुआ कोई प्रतिद्वंदी
जानकारी के मुताबिक डॉक्टर गोविंद सिंह के भतीजे और यूथ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव अनिरुद्ध प्रताप सिंह की पत्नी नेहा अनिरुद्ध प्रताप सिंह एक बार फिर ग्राम पंचायत वैशपुरा से निर्विरोध सरपंच चुन ली गयी है। बताया जा रहा है कि चुनाव में कोई प्रतिद्वंदी खड़ा ही नहीं हुआ । हालांकि नेहा अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने औपचारिकता के लिए इस पंचायत से अपना नामांकन फार्म दाखिल किया था लेकिन उनके विरोध में कोई दूसरा नामांकन दाखिल नहीं किया गया है।