एक दूसरे के हुए ईशा अंबानी और आनंद पीरामल

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी बुधवार को मुंबई में संपन्न हुई. इस शादी में बिजनेस, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के कई दिग्गज शामिल हुए. इस शादी के लिए मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया को दुल्हन की तरह सजाया गया था.

प्री-वेडिंग रस्में राजस्थान के उदयपुर में हुई थीं. इन रस्मों में पारिवारिक मेहमानों के साथ लगभग पूरा बॉलीवुड पहुंचा था. इस संगीत सेरेमनी को खास बनाने के लिए अभिषेक और ऐश्वर्या ने लंबे समय बाद मंच साझा किया, फिल्मों में साथ नज़र न आने वाले शाहरुख और आमिर भी यहां साथ नज़र आए.