प्रत्यर्पण पर फैसले के 4 दिन पहले बोले माल्या- सारे पैसे ले लो और किस्सा खत्म करो

भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने प्रत्यर्पण पर फैसला आने से 4 दिन पहले कहा है कि वह पूरा कर्ज चुकाने को तैयार है. माल्या ने ट्वीट के जरिये भारतीय बैंकों और सरकार से अपील करते हुए कहा कि उसका प्रस्ताव मान लिया जाए. माल्या ने एक बार फिर कहा, 'प्लीज मेरे पैसे ले लीजिए.' इसके साथ ही माल्या ने कहा कि वह उन किस्सों को खत्म करना चाहते हैं कि वे बैंकों का पैसा लेकर भाग गए हैं.
विजय माल्या ने ट्वीट किया, 'आदरपूर्वक, मुझ पर टिप्पणी करने वालों से कहना चाहता हूं कि मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि मेरे प्रत्यर्पण के फैसले और कर्ज चुकाने के प्रस्ताव को हालही में दुबई से हुए प्रत्यर्पण से कैसे जोड़ा जा रहा है. चाहें मैं कहीं भी रहूं, मेरी अपील यही है, 'प्लीज पैसा ले लीजिए'. मैं इस किस्से को खत्म करना चाहता हूं कि मैंने बैंकों का पैसा चोरी किया है.'