यमुना एक्सप्रेसवे पर जाम खत्म करने के लिए यह काम कर रही है जेपी इंफ्राटेक

त्यौहार और छुट्टी जैसे किसी खास मौकों पर ही नहीं अब तो वीकेंड पर जाम लगना जैसे यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) के लिए आम बात हो गई है. अगर दो दिन पहले रविवार की बात करें तो जेवर टोल प्लाजा (Jewar Toll Plaza) पर एक किमी लम्बा तक जाम लग गया था. टोल गेट (Toll Gate) पर लगने वाले इसी जाम को खत्म करने के लिए जेपी इंफ्राटेक (JP Infratech) एक बड़ा काम करने जा रही है. जल्द ही यमुना एक्सप्रेसवे के तीन टोल प्लाजा पर लेन की संख्या बढ़ाई जाएगी. ऐसा होने के बाद वाहन आराम से और जल्दी निकल सकेंगे. गौरतलब रहे अभी तक तीनों टोल प्लाजा पर दोनों साइड 15-15 लेन हैं.

आगरा से नोएडा लेन पर बढ़ाई जा रही है संख्या

यमुना एक्सप्रेसवे का संचालन करने वाली जेपी इंफ्राटेक के अधिकारियों की मानें तो आगरा से नोएडा साइड पर टोल लेन की संख्या बढ़ाने का काम चल रहा है. अभी टोल प्लाजा की एक साइड पर 15 लेन काम करती हैं. इसमे से 2 लेन बाइक यानि दोपहिया वाहनों के लिए हैं. बाकी की 13 लेन बड़े वाहनों के लिए हैं. लेकिन जल्द ही लेन की संख्या 20 हो जाएगी. जेपी कंपनी 5 लेन और तैयार करने पर काम कर रही है. इसके बाद एक साइड की लेन पर वाहनों का दबाव कम हो जाएगा. कंपनी का मानना है कि अक्सर आगरा से नोएडा वाली लेन पर जाम लगता है.