RSS का मोदी सरकार से सवाल- पटेल की प्रतिमा बन सकती है, तो राम मंदिर के लिए कानून क्यों नहीं

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि जब गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा बन सकती है, तो अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए कानून पारित क्यों नहीं हो सकता.

आरएसएस के वरिष्ठ नेता दत्तात्रेय होसबाले ने मुंबई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एक अलग पीठ का गठन किया है, जो अयोध्या में जमीन के मालिकाना हक मामले की सुनवाई कर रही है, लेकिन इस लंबित मुद्दे पर अब तक कोई फैसला नहीं किया गया है.