दतिया में डायनामाइट का धमाका, तीन महिलाओं सहित एक दर्जन बच्चे घायल

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के दतिया में स्थानीय आईटीआई कॉलेज के पास बक्शी नगर में आज अचानक धमाका होने से लगभग तीन महिलाओं सहित एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गई। पुलिस अभी तक यह तय नहीं कर सकी है कि घटनास्थल कोतवाली थाने में है या फिर सिविल लाइंस थाने में ।
पुलिस के अनुसार निचरौली गांव के पास एक क्रेशर में अचानक डायनामाइट से ब्लास्ट हो गया। अचानक हुए ब्लास्ट से हवा में उडक़र बडे छोटे पत्थर पास बने घरों पर जाकर गिरे। वहीं गांव में खेल रहे बच्चों पर भी पत्थर आकर गिरे। इन पत्थरों से तीन महिलाओं सहित एक दर्जन बच्चे घायल हुए वहीं कुछ मकान भी क्षतिग्रस्त हो गये। इसके बाद स्थानीय लोगों ने जहां घायलों की मदद करने के लिए १०८ को बुलवाया वहीं बाद में सडक़ पर जाम लगा दिया। घायलों में अभिषेक पिता जगदीश उम्र 12 साल, ऋतिक पिता जगदीश उम्र 10 साल रोशनी पिता जगदीश उम्र 10 साल, टिंकू पिता सुखदेव उम्र 12 साल आदि है। उल्लेखनीय है कि घटना के बाद से चुनावों में व्यस्त रही तत्काल घटना स्थल तक नहीं पहुंच सकी। कोतवाली पुलिस से पूछे जाने पर वह सिविल लाइंस थाने का मामला बताकर पल्ला झाड रहीं थी वहीं सिविल लाइंस पुलिस कोतवाली का क्षेत्र बताकर पल्ला झाड रही थी। बाद में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने मामले की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बक्शी नगर में पास के क्रेशर पर अचानक डायनामाइट का विस्फोट हुआ है। इस हादसे में पास ही बसे बक्शी नगर कुछ महिलाएं और बच्चे घायल हुए हैं वहीं कुछ मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस मामले को लेकर निचरौली गांव के लोग बक्शी नगर के लोगों के साथ सडक़ बनाने वाली कंपनी डायमंड कन्सट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट भी कर दी। पुलिस दोनों पक्षों के विरूद्ध मामला दर्ज कर रही है।