किसानों का संसद के सामने धरना, राहुल समेत 8 दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया

नई दिल्ली.। वामपंथी दलों की अगुआई में देशभर के 35 हजार किसान संसद भवन के सामने धरना देने पहुंचे। किसान कर्जमाफी, फसलों के दाम में वृद्धि की मांग कर रहे हैं। किसानों ने खेती पर संकट को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की। ऑल इंडिया किसान संघर्ष समन्वय समिति (एआईकेएससीसी) के संयोजक हन्नान मोल्लाह ने बताया कि प्रदर्शन में देश के 207 छोटे-बड़े किसान संगठन शामिल हैं।
धरना वाम दलों की अगुआई में हुआ, इसलिए माकपा प्रमुख सीताराम येचुरी और भाकपा नेता डी. राजा मौजूद थे। उनके संबोधन के बाद कांग्रेस से पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, राकांपा से शरद पवार, आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, नेशनल कॉन्फ्रेंस के डॉ. फारुक अब्दुल्ला, लोकतांत्रिक जनता दल के शरद यादव, तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी शामिल हुए।