नवजोत सिद्धू ने खिंचवाई खालिस्तान समर्थक संग फोटो, अकाली दल ने मांगा इस्तीफा
- November 29 2018

कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान जाने का विवाद बढ़ता जा रहा है. सिद्धू अब अपनी एक तस्वीर को लेकर विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं. दरअसल, दिल्ली के विधायक और अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू खालिस्तान समर्थक गोपाल सिंह चावला के साथ दिख रहे हैं. कांग्रेस नेता सिद्धू की ये फोटो सामने आने के बाद अकाली दल ने उनका इस्तीफा मांगा है.