नवजोत सिद्धू ने खिंचवाई खालिस्तान समर्थक संग फोटो, अकाली दल ने मांगा इस्तीफा

कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान जाने का विवाद बढ़ता जा रहा है. सिद्धू अब अपनी एक तस्वीर को लेकर विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं. दरअसल, दिल्ली के विधायक और अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू खालिस्तान समर्थक गोपाल सिंह चावला के साथ दिख रहे हैं. कांग्रेस नेता सिद्धू की ये फोटो सामने आने के बाद अकाली दल ने उनका इस्तीफा मांगा है.