सार्क सम्मेलन के लिए PM मोदी को न्योता भेजेगा पाकिस्तान
- November 27 2018

सार्क सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को पाकिस्तान न्योता भेजेगा. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने इस बात की जानकारी दी है.
19वें सार्क शिखर सम्मेलन का आयोजन साल 2016 में पाकिस्तान में किया जाना था, लेकिन भारत समेत बांग्लादेश, भूटान और अफगानिस्तान ने इस समिट में हिस्सा नहीं लिया था. बांग्लादेश घरेलू परिस्थितियों का हवाला देते हुए इस सम्मेलन में शामिल नहीं हुआ था, जिसके बाद ये सम्मेलन रद्द करना पड़ा था.