कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या, 26 साल के हर्षा को चाकुओं से गोदा, हिजाब के खिलाफ पोस्ट लिखी थी

शिवमोगा जिले में रविवार रात करीब 9 बजे बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। 26 साल के बजरंग दल कार्याकर्ता का नाम हर्षा है। हत्या के बाद शिवमोगा में तनाव बढ़ गया है। शुरूआती जांच में पुलिस इसके हिजाब विवाद से भी जोड़कर देख रही है क्योंकि हर्षा ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर हिजाब के खिलाफ और भगवा शाल के समर्थन में पोस्ट लिखी थी।

कर्नाटक के उडुपी में जब से हिजाब विवाद का मामला सामने आया है तब से बजरंग दल काफी सक्रिय है। ऐसे में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या को पुलिस साजिश के तहत देख रही है। हालांकि पुलिस अभी इस पर कुछ भी बोलने से बच रही है।

तनाव के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी की गई

कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद को लेकर माहौल पहले से तनावपूर्ण है। ऐसे में बजरंग दल की एक कार्यकर्ता की हत्या के बाद हालात और बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस अलर्ट है और पूरे राज्य सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है।