केजरीवाल से मिलने जिंदा कारतूस लेकर पहुंचा मौलवी, बोला- मस्जिद की दान पेटी में मिले थे
- November 27 2018

अरविंद केजरीवाल के जनता दरबार में मंगलवार को एक शख्स जिंदा कारतूस लेकर पहुंच गया. आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली सचिवालय में केजरीवाल पर मिर्च पाउडर फेंकने की घटना हुई थी.
जानकारी के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल के जनता दरबार में एक युवक अपनी जेब में जिंदा कारतूस लेकर पहुंच गया. पुलिस को जैसे ही इस बात की खबर लगी उसे हिरासत में ले लिया गया. आरोपी का नाम मोहम्मद इमरान बताया जा रहा है.