किले में तब्दील हुई रामनगरी 'अयोध्या', चप्पे-चप्पे पर ब्लैक कमांडो तैनात
- November 23 2018

अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद की 25 नवंबर को प्रस्तावित धर्मसभा और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के आर्शीवाद उत्सव को लेकर हलचल तेज हो गई है. विहिप की तरफ से दावा किया जा रहा है कि एक लाख से अधिक की भीड़ जुटने और कानून-व्यवस्था के मद्देनजर अयोध्या में भारी तादाद में फोर्स की तैनाती की गई है.
फैजाबाद व नजदीकी जिलों की पुलिस के अलावा 48 कंपनी पीएसी तैनात किए जाने से अयोध्या छावनी में तब्दील हो गई है. इसी कड़ी में चप्पे-चप्पे पर ब्लैक कमांडो तैनात किया गया है. शहर की निगरानी ड्रोन कैमरों के जरिए की जा रही है.