राघवेन्द्र शर्मा बने कांग्रेस के प्रदेश महासचिव
-20181122093528.jpg)
विधानसभा चुनाव में टिकट से महरुम कांग्रेस के नेताओं को किसी न किसी तरह संगठन मनाने में लगा है। ग्वालियर दक्षिण से दावेदारी करने वाले राघवेन्द्र शर्मा की आखिरकार संगठन ने सुध ली है। कांग्रेस ने मौजूद चुनाव में युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रह चुके राघवेन्द्र शर्मा के अनुभव को लाभ लेने प्रदेश संगठन में जगह दी है और उन्हें प्रदेश महासचिव बनाया गया है।
दरअसल ग्वालियर दक्षिण से इस दफा ब्राहमण प्रत्याशी कांग्रेस से लंबे समय से तय था और इस कारण से इस सीट से ब्राहमण कांग्रेसी लंबे समय से तैयारी कर रहे थे। जवाहर कॉलोनी निवासी राघवेन्द्र शर्मा ग्वालियर दक्षिण से स्थानीय होने के कारण फायदे में थे और लंबे समय से इस सीट से अपनी चुनावी तैयारी में लगे थे मगर टिकट पाने में वे कामयाब नहीं हो सके थे। इसके कारण उनके समर्थक निराश थे। बीते रोज कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने ग्वालियर के युवा ब्राहमण नेता राघवेन्द्र शर्मा को ग्वालियर से भोपाल बुलाया था। यह बुलावा टिकट वितरण से असंतुष्टों को मनाने की कवायद से जोड़कर देखा जा रहा था। बात सही निकली और आखिरकार कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने राघवेन्द्र शर्मा की क्षमताओं का उपयोग करने उन्हें कांग्रेस का प्रदेश महासचिव बना दिया है।
राघवेन्द्र की नियुक्ति के साथ ही संगठन ने उन्हें हाथों हाथ मुरैना जिले में कांग्रेस को जिताने की जिम्मेदारी भी दे दी है। वक्त है बदलाव नारे के साथ मैदान में उतरी कांग्रेस के लिए मुरैना जिले से काफी उम्मीदें हैं। मुरैना में कांग्रेस के लिए ब्राहमण नेताओं को राघवेन्द्र शर्मा कितना एकजुट कर पाते हैं और ब्राहमण समाज में कांग्रेस के लिए कितनी पैठ बना पाते हैं ये चुनाव परिणाम बताएगा मगर उनकी मुरैना में तैनाती से कांग्रेस ने ब्राहमणों को प्रभावित करने की दिशा में कदम बड़ाया है। राघवेन्द्र शर्मा की नियुक्ति को उनके समर्थक विधानसभा चुनाव से पहले ग्वालियर जिले में उनके संविधान बचाओ कार्यक्रम और पोल खोल अभियान को मिले प्रतिसाद के रुप में देख रहे हैं।