सेक्सुअल हरासमेंट केस: BCCI के सीईओ राहुल जौहरी को मिली क्लीन चिट

बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी को यौन उत्पीड़न के मामले में क्लीन चिट मिल गई है. मामले की जांच में जुटी तीन सदस्यीय जांच समिति ने जौहरी को इस मामले में दोषी नहीं पाया है. पिछले महीने #MeToo मूवमेंट के तहत एक महिला ने जौहरी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
जांच कमेटी ने दो महिलाओं की ओर से अतुल जौहरी पर लगाए गए आरोपों के गलत पाया है. इसलिए जांच कमेटी ने महिलाओं के सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. अतुल जौहरी पिछते तीन सप्ताह से जबरन छुट्टी पर भेजे गए थे. अब वे अपनी इच्छा पर कभी भी ज्वाइन कर सकते हैं. जांच कमेटी के एक सदस्य ने जेंडर सेंस्टिविटी काउंसिल भी लेने को कहा है.