एफएसटी टीम ने अल्टो कार से 8 लाख रूपये किये जप्त

ग्वालियर।एसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर विधानसभा चुनाव 2018 को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा प्रभावी चैकिंग की जा रही है। जिले में पुलिस व प्रशासन की संयुक्त बनाई गयी एसएसटी एवं एफएसटी टीमों द्वारा प्रभावी चैकिंग करते हुए अवैध कारोबार करने वालों तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।आज ग्वालियर एफएसटी-16 टीम द्वारा जिले के थाना गोला का मंदिर क्षैत्रांर्तगत चैकिंग प्वाइंट पर चैकिंग के दौरान एक अल्टो कार से 8लाख रूपये की धनराशि जप्त की गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एफएसटी-16 टीम को सूचना मिली की एक अल्टो कार से धनराशि का परिवहन किया जा रहा है एवं उक्त कार को थाना गोला का मंदिर क्षैत्रांर्तगत देखा गया है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुऐ एफएसटी-16के प्रभारी सेक्टर मजिस्ट्रेट शिशुपाल किरार ने अपनी टीम एवं उपनिरीक्षक भगवान सिंह के साथ मिलकर चैकिंग प्वाइंट पर एक अल्टो 800 कार क्रमांक एमपी07-सीबी-5127को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उक्त कार से 500-500 रूपये के 1500 नोट एवं 100-100 रूपये के 500 नोट कुल राशि 8लाख रूपये की नगद धनराशि बरामद हुई। कार मे पाई गई धनराशि के संबंध मे चालक सुरेन्द्र सिंह पुत्र हरदयाल सिंह निवासी पंजाबी पुरा पुरानी छावनी, से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अपनी फसल बेच कर उक्त राशि लेकर आया है परन्तु फसल बिक्री के संबंध चालक द्वारा सही साक्ष्य न दे पाने एवं उसके द्वारा किसी भी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत न कर सकने पर एफएसटी-16 टीम द्वारा 8 लाख रूपये की नगद अवैध राशि विधिवत जप्त किया गया।