बीजेपी का घोषणापत्र जारी

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने घोषणापत्र जारी कर दिया है। इसे दृष्टि पत्र का नाम दिया गया है। खास बात ये है कि इस बार महिलाओं के लिए अलग से घोषणापत्र जारी किया गया है। सीएम शिवराज ने कहा कि इसमें विकास का रोडमैप दिखाई देगा.
भोपाल के भाजपा कार्यालय में सीएम शिवराज, वित्तमंत्री अरुण जेटली, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, नरेंद्र तोमर समेत कई दिग्गजों की मौजूदगी में घोषणापत्र जारी किया गया। भाजपा ने दावा किया कि उसे जनता से 30 हजार सुझाव मिले जिसमें से 700 सुझावों को शामिल किया गया।

सीएम शिवराज सिंह ने इस मौके पर कहा कि, हमने सिंचाई के रकबे को बढ़ाया है। 2013 के संकल्प पत्र पर अमल किया है। दृष्टि पत्र आने वाले पांच साल का रोडमैप होगा। हम देश के अग्रणी राज्यों में शुमार रहे हैं। हमारी कृषि विकास दर लगातार पांच साल बीस फीसद रही है। वहीं प्रति व्यक्ति आय 79 हजार के पार पहुंच गई है।