कलचुरी कलार महासभा धूमधाम से मना रहा है सहस्त्रबाहु जयंती एवं अन्नकूट महोत्सव

महिमा न्यूज़/ग्वालियर। कलचुरी कलार महासभा द्वारा 14 नवंबर को कलचुरी समाज के कुल प्रवर्तक भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती पूर्ण श्रद्धा भाव के साथ मनाई जाएगी। महासभा के प्रवक्ता संजीव गुप्ता द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की यह कार्यक्रम जीवाए एमसी क्लब एसडीएम रोड पर शाम 5:00 बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री चिरौंजी लाल जी शिवहरे जी,श्री रामस्वरूप शिवहरे (लल्ला) और श्री लक्ष्मीनारायण शिवहरे जी द्वारा की जाएगी। भगवान की पूजा आरती के बाद कलचुरी महासभा महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती संगीता गुप्ता द्वारा भगवान की जीवनी एवं अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन अपरांत अन्नकूट प्रसादी का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर कलचुरी कलार महासभा के अध्यक्ष श्री सुरेश चंद्र शिवहरे जी एवं सचिव श्री रघुवीर राय ने समस्त समाज बंधुओं को जयंती के अवसर पर सादर आमंत्रित किया है।