राम मंदिर पर अध्यादेश लाए सरकार, 400 सांसद देंगे समर्थन: शिवसेना

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर शिवसेना अब न सिर्फ केंद्र सरकार पर दबाव बनाएगी बल्कि इसे पुख्ता करने के लिए 24 नवंबर को उद्धव ठाकरे राम मंदिर के सभी पक्षकारों से अयोध्या में मुलाकात करेंगे. शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय राउत ने मंगलवार को अयोध्या में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दावा किया कि राम मंदिर का विवाद न तो कोर्ट से हल होगा और न ही सुलह समझौते से होगा. इसके लिए सिर्फ और सिर्फ अध्यादेश लाकर कानून बनाना होगा.
संजय राउत ने दावा किया कि इसके लिए शिवसेना सरकार पर दबाव बनाएगी. साथ ही कहा कि अगर सरकार अध्यादेश लाती है तो लगभग 400 सांसद अध्यादेश के पक्ष में वोट करेंगे. इसमें कई संसद सदस्य कांग्रेस के भी हैं.