ग्वालियर में 31 दिसंबर की पार्टी करा रहे कैंसिल, 1 जनवरी को करेंगे कार्यक्रम

ग्वालियर. कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट को देखते हुए प्रदेश सरकार ने गुरुवार को देर शाम नाइट कर्फ्यू के आदेश जारी कर दिए। इसके साथ ही शहर में 31 दिसंबर को होने वाले नए साल के जश्न पर संकट बढ़ गया है। शहर के होटल संचालकों का कहना है कि अधिकांश न्यू ईयर पार्टी रात 10 बजे से ही शुरू होती हैं। रात 12 बजे यह अपने चरम पर रहती हैं।

31 दिसंबर को होने वाली पार्टी अब 1 जनवरी को

ऐसे में रात 11 बजे के बाद नाइट कर्फ्यू के कारण पूरी पार्टी का मजा ही किरकिरा हो जाएगा। इसलिए जो पार्टी 31 दिसंबर को होने वाली थी वह अब 1 जनवरी के लिए कह रहे हैं। इवेंट प्लानर पंकज शर्मा का कहना है कि हम तीन पार्टी करा रहे थे, लेकिन इनमें से दो पार्टी 1 जनवरी को करने को राजी हो गए हैं।

वहीं एक पार्टी रात 10:30 बजे तक खत्म कर देंगे। इवेंट प्लानर नवीन गुप्ता और गिरीश शर्मा का कहना है कि बीते डेढ़ साल बाद क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी से मार्केट उठ रहा था, लेकिन सरकार के इस आदेश के कारण बिजनेस पूरी तरह ठप्प हो जाएगा। यदि गाइडलाइन जारी करनी थी तो 10 दिन पहले कर देते हैं, जिससे हमें नुकसान नहहं उठाना पड़ता।