ऐश्वर्याराय से ED की ने पूछताछ, राज्यसभा में भड़की जया और किसने तोड़ा बच्चन परिवार का भरोसा

ऐश्वर्याराय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) से Panama Papers Leak पानाम पेपर लीक के मामले में पूछताछ की गयी। आरोप है कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने पनामा की इस लॉ फर्म Law Firm के माध्यम से 4 कंपनियों का गठन किया और इन कंपनियों के डायरेक्टर वह स्वयं थे। इनमें से 3 कंपनियां Bahamas में रजिस्टर्ड थी और एक ब्रिटिश में स्थित थी।

क्या आरोप है ऐश्वर्याराय बच्चन पर

यह आरोप है कि यह चारों ही कंपनियां टैक्स बचाने के लिये वर्ष 1993 में बनयी गयी थी। जिनका बाजार मूल्य करोड़ों रूपये में बताया जाता है कि आरोप है कि अमिताभ बच्चन जिन कंपनियों में डायरेक्टर पद पर थे। वह कंपनियां करोड़ों रूपये के शिप Ships का व्यापार कर रही थी लेकिन बाद में इसमें ऐश्वर्याराय बच्चन की एंट्री हुई।

आहत हुए अमिताभ बच्चन!

अमिताभ बच्चन की इन बातों से लगता है कि वो इस घटनाक्रम को लेकर बहुत आहत हैं। अब तक सबको ऐसा ही लगता था कि अमिताभ बच्चन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद नजदीकी रिश्ते हैं। वर्ष 2010 में जब नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, उस समय अमिताभ बच्चन को Gujarat Tourism का Brand Ambassador बनने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे अमिताभ ने सहर्ष स्वीकार लिया था। उस समय गुजरात के प्रचार के लिए उनका एक डायलॉग काफी मशहूर हुआ, कुछ दिन तो गुजारो गुजरात में।

शादी से पहले ही ऐश्वर्या बनीं अमिताभ की कम्पनी की डायरेक्टर

वर्ष 2005 में जो कम्पनी Virgin Island में रजिस्टर्ड थी, उसका डायरेक्टर अमिताभ बच्चन की जगह ऐश्वर्या राय बच्चन को बना दिया गया हैं। यहां नोट करने वाली बात ये है कि तब तक ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की शादी नहीं हुई थी । इन दोनों की शादी 20 अप्रैल 2007 को हुई. लेकिन आरोप है कि पहले इस कम्पनी में ऐश्वर्या के माता, पिता और भाई को पार्टनर बनाया गया और 2007 आते-आते खुद ऐश्वर्या राय बच्चन इस कम्पनी में शेयर होल्डर बन गईं हैं। और इसके एक साल बाद ये कम्पनी बन्द हो गई।