ग्वालियर हाईकाेर्ट में ई-सेवा शुरू

ग्वालियर. हाई कोर्ट में अब कोई भी जानकारी लेने के लिए नहीं भटकना होगा। पक्षकार ई-सेवा केंद्र पर 11 तरह की सेवाएं ले सकते हैं। इस केंद्र का शुभारंभ मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रवी मलिमठ ने किया। अब प्रमाणित कापी के साथ-साथ पक्षकार जेल में बंद कैदी से ई-मुलाकात का भी समय ले सकते हैं। इस केंद्र के शुभारंभ के बाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने चीफ जस्टिस का सम्मान भी किया।

हाई कोर्ट में कोई भी जानकारी लेने के लिए पक्षकार को वकील के भरोसे रहना पड़ता है या फिर भवन में बने कार्यालयों तक जाना पड़ता था, लेकिन कोविड-19 के चलते भवन में प्रवेश बंद है। पक्षकारों को जानकारी के लिए भटकना पड़ता था। इससे देखते हुए ई-सेवा केंद्र शुरू किया गया। ई-सेवा केंद्र हाई कोर्ट के प्रवेश द्वार पर बना हुआ है। जिसमें दो काउंटर बनाए गए हैं। पक्षकार को जो भी जानकारी लेना है, इस केंद्र से ले सकते हैं। अब किसी के भरोसे रहने की जरूरत नहीं है। इस केंद्र को वकील व पक्षकार दोनों की सहायता के लिए बनाया गया है।