जेटली की टिप्पणी से RBI-सरकार के बीच बढ़ी दरार, इस्तीफा दे सकते हैं उर्जित पटेलः सूत्र

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर उर्जित पटेल अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. सीएनबीसी टीवी-18 की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली के बयान के बाद आरबीआई और सरकार के बीच दरार बढ़ गई है. इसे देखते हुए आरबीआई गवर्नर इस्तीफा दे सकते हैं.

आपको बता दें कि पिछले दिनों वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक कार्यक्रम में रिजर्व बैंक की जमकर आलोचना की थी. वित्त मंत्री जेटली ने कहा था कि जब 2008 से 2014 के बीच बैंक मनमाने ढंग से कर्ज़ दे रहे थे तो रिज़र्व बैंक इसकी अनदेखी करता रहा. इसके ठीक पहले आरबीआई के डिप्टी गवर्नर ने शुक्रवार को एक भाषण में कहा था कि सरकार अगर आरबीआई की स्वायत्तता में दखल देती है तो ये ख़ासा नुकसानदेह हो सकता है.