एक नवम्बर से आमजन के लिए खुला रहेगा राजभवन
- October 30 2018

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर एक नवम्बर, 2018 से राजभवन आमजन के भ्रमण के लिए हर सप्ताह के मंगलवार और गुरूवार को अपरान्ह 4 बजे से शाम 6 बजे तक खोलने के निर्देश दिये हैं।
राज्यपाल श्रीमती पटेल ने एक नवम्बर 2018 से स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए राजभवन में प्रतिदिन प्रात: 9 बजे से शाम 5 बजे तक प्रवेश की अनुमति दी है। इस संबंध में स्कूल प्रबंधन तथा शिक्षकों को छात्र-छात्राओं की संख्या एवं समय के बारे में राजभवन को पूर्व में सूचित करना होगा। अनुमति लेकर ही राजभवन भ्रमण के लिए प्रवेश किया जा सकेगा।