शनिवार से शिन्दे की छावनी रोड पर लगे हाथ ठेला शिफ्ट किये जायेंगे-हितिका वासल

ग्वालियर. यातायात को सुगम बनाने की दिशा में एक पहल करते हुए एएसपी हितिका वासल ने शिन्दे की छावनी से रामदास घाटी के बीच लगे सब्जी और फल का व्यापार करने वाले ठेला व्यवसायियों को हॉकर्स जोन में शिफ्टिंग के लिये शनिवार तक का समय लिया दिया गया है। मंगलवार को एएसपी हितिका वॉसल, सत्येन्द्रसिंह तोमर, डीएसपी यातायात नरेश अन्नोटिया, नगरनिगम की ट्रैफिक सेल के एसई प्रेम पचौरी के नेतृत्व में दोनों विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण किया।

निरीक्षण की खबर मिलते ही ठेले वालों ने अपने ठेले व्यवस्थित कर लिये थे। इस बीच उन्होंने रोड का निरीक्षण किया और साथ ही हॉकर्स जोन का भी निरीक्षण किया। यहां हॉकर्स जोन के पिछले हिस्से में कचरे के ढेर दिखाई दिये। प्रकाश व्यवस्था भी कमजोर दिखाई दी। अधिकारियों ने तय कियिा कि सबसे पहले हॉकर्स जोन की सफाई-पुताई कराकर बिजली की पर्याप्त व्यवस्था की जाये। नगरनिगम एसई ने 3 दिन में काम पूरा कराने की बात कहीं।