ग्वालियर में बनेगा 90 बीघा का फ्लॉवर गार्डन, विदेशी फूलों के साथ बनेगा टूरिस्ट प्वाॅइंट और पिकनिक स्पॉट

ग्वालियर.शहर से सटे झांसी बायपास पर आने वाले समय में अंचल का पहला फ्लावर गार्डन बनाया जाएगा। इसमें देश-विदेश के हर किस्म के फूल लगाए जाएंगे। ये गार्डन प्रदेश का उद्यानिकी विभाग तैयार कराएगा, जिसके लिए प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति के लिए शासन के पास भेजा जा चुका है। विभाग ने गार्डन के लिए 90 बीघा जमीन भी चिह्नित कर ली है और ये पूरी जमीन शासकीय है। इस गार्डन को भोपाल, बेंगलुरू, पचमढ़ी के गार्डनों की तर्ज पर तैयार किया जाएगा।

फूलों के उपयुक्त मिट्‌टी व पिकनिक के लिए अच्छी जगह


फ्लावर गार्डन का प्रस्ताव बनाने से पहले उद्यानिकी विभाग ने कृषि विभाग और पर्यटन विभाग के साथ मिलकर चिह्नित जगह का सर्वे किया था। इस सर्वे में माना गया कि प्रस्तावित जगह फूल व सब्जी की खेती के लिए अच्छी है। इसमें नमी भी पर्याप्त है, जिससे फ्लॉवर गार्डन को तैयार करने और मेंटेन रखने में काफी सुविधा होगी। वहीं पर्यटन विभाग ने भी रिपोर्ट में बताया कि उक्त जगह शहर से नजदीक और नेशनल हाइवे पर होने के कारण यहां पर्यटन की संभावना काफी रहेगी। लोग यहां आसानी से पहुंच सकेंगे और पिकनिक इवेंट भी कर सकेंगे।